कोरोनावायरस से निपटने के लिए जारी सरकारी प्रयासों और बढ़ते खौफ के बीच दिल्ली में एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 31 हो गई है। इनमें से दो मरीजों का राजस्थान, एक का तेलंगाना तथा बाकी का दिल्ली और हरियाणा (गुरुग्राम) में इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है।
दिल्ली के इस शख्स की ट्रवेल हिस्ट्री थाईलैंड और मलेशिया की है। इस संक्रमित शख्स की हालत स्थिर है और इस पर लगातार नजर रखी जा रही है।
वहीं गुरुग्राम स्थित बिड़ला सन लाइफ कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर बैठकर काम करने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें और यदि बहुत जरूरी होता है, तभी दफ्तर आएं।
मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में प्रार्थना सभा पर लगाई रोक
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में होने वाली सुबह की प्रार्थना सभा पर रोक लगा दी है। यह कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से बचने के लिए किया गया है।
दिल्ली सरकार ने एहतियातन राष्ट्रीय राजधानी के पांचवीं तक सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए। इस बीच, केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी राज्यों को रैपिड एक्शन कमेटी गठित करने और जिला कलेक्टर की निगरानी में ब्लॉक व गांव स्तर पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ यही नहीं दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी बंद कर दिया है।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सभी अस्पतालों को 10 प्रतिशत बेड कोरोनावायरस रोगियों के आरक्षित करने के निर्देश
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोनोवायरस रोगियों के लिए 10 प्रतिशत बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट राहुल सिंह ने शुक्रवार जारी किया।
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर आपातकालीन स्थिति है। इसलिए, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोनावायरस रोगियों के लिए आइसोलेशन बेड की सुविधा बनाने की आवश्यकता है, जो कि अस्पताल में बेड की कुल क्षमता का 10 प्रतिशत होना चाहिए।