Coronavirus: जनता की ईमानदार कोशिश के बिना नहीं जीत सकेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई: संजय सिंह

दिल्ली की आबादी के लिहाज से अभी भी यहां कोरोना का संक्रमण काबू में है। राजधानी में अभी भी केवल 39 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इसमें भी 29 केस बाहर से आये लोगों के हैं, जबकि केवल 10 लोगों को ही यहां पर संक्रमण हुआ है।


सी-40 देशों की राजधानियों के प्रतिनिधियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी कोशिश है कि वे दिल्ली को कोरोना संक्रमण के तीसरे स्टेज में जाने से रोक सकें। लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा? और क्या दिल्ली दुनिया के सामने कोरोना संक्रमण के मामले में आदर्श पेश कर पाएगी? सरकार के लोग भी यह मानते हैं कि लॉकडाउन के प्रति जनता के ईमानदार सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।
 
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने अमर उजाला से कहा कि अभी तक हम इस मामले में सौभाग्यशाली रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। सही समय पर लॉक डाउन की घोषणा होने से भी इसे रोकने में मदद मिली है।

अगर जनता इसी तरह लॉकडाउन के नियमों का पालन करती रही और सरकार का सहयोग देती रही तो उन्हें उम्मीद है कि हम कोरोना संक्रमण को थर्ड स्टेज में जाने से रोक सकेंगे।